lamaho.n kii jaagiir luTaa kar baiThe hai.n
- Movie: Dillagee (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Rafique Husain
- Lyricist: Farhat Shahzad
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लमहों की जागीर लुटा कर बैठे हैं
हम घर की दहलीज़ पे आ कर बैठे हैं
लिखने को उनवान कहाँ से लायें अब
काग़ज़ से इक नाम मिटा कर बैठे हैं
हो पाये तो हँस कर दो पल बात करो
हम परदेसी दूर से आ कर बैठे हैं
उट्ठेंगे जब दिल तेरा भर जायेगा
ख़ुद को तेरा खेल बना कर बैठे हैं
जब चाहो गुल श्म्मा कर देना 'शहज़ाद'
हम अंदर का दीप जला कर बैठे हैं
