Browse songs by

lamaho.n kii jaagiir luTaa kar baiThe hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लमहों की जागीर लुटा कर बैठे हैं
हम घर की दहलीज़ पे आ कर बैठे हैं

लिखने को उनवान कहाँ से लायें अब
काग़ज़ से इक नाम मिटा कर बैठे हैं

हो पाये तो हँस कर दो पल बात करो
हम परदेसी दूर से आ कर बैठे हैं

उट्ठेंगे जब दिल तेरा भर जायेगा
ख़ुद को तेरा खेल बना कर बैठे हैं

जब चाहो गुल श्म्मा कर देना 'शहज़ाद'
हम अंदर का दीप जला कर बैठे हैं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image