lak chikii ... mai.n Kvaabo.n kii shahazaadii ... havaa havaa_ii
- Movie: Mr. India
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Sridevi
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लक चिकी लक चिकी चिकी लक चूम चूम
मैं ख़्वाबों की शहज़ादी हूँ हर दिल पे छाई -२
बादल हैं मेरी ज़ुल्फ़ें बिजली मेरी अंगड़ाई
कहते हैं मुझको हवा हवाई -२
हवा हवाई -२
बिजली गिराने आई हूँ मैं
समझे क्या हो नादानों मुझको भोली ना जानों
मैं हूँ साँपों की रानी काटा मांगे ना पानी
सागर से मोती छीनूं दीपक से ज्योति छीनूं
पत्थर से आग लगा लूं सीने से राज़ चुरा लूं
चुरा लूँ हाँ चुरा लूँ जी
मैने जो तुमसे बात छुपाई
हो जानूं जो बात तुमने छुपाई
कहते हैं मुझको हवा हवाई ...
लाई रंगीं अफ़साने तू भी सुन ले दीवाने
आ दिल में हलचल कर दूं आ तुझको पागल कर दूं
मेरी आँखों में जादू मेरी साँसों में ख़ुश्बू
जब मेरा ये तन लचके आ जाए ना कोई बचके -२
सूरत ही मैने ऐसी पाई
कहते हैं मुझको हवा हवाई ...
