lailaa ne kahaa hai majanuu.n se ... ##I love you##
- Movie: Jungle Love
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Kirti Singh, Rockey, Goga Kapoor, Mahesh Anand, Shiva, Gajendra Chauhan
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
लैला ने कहा जो मजनूं से रांझा ने कहा जो हीर से
वही मुझसे कह दे तू I love you.
नज़रों से चाहत का इन्तज़ार करते हैं
प्यार तो हम प्रेमी इक बार करते हैं
मेरा हुस्न कहता है तेरी जवानी से
शुरुआत उल्फ़त की अपनी कहानी से मेरे हमदम कर शुरू
I love you....
भूल के दुनिया को तेरे साथ जीना है
प्यारी निगाहों में अब डूब जाने दो
ज़ुल्फ़ों के परदे में महबूब आने दो मुझको तेरी आरज़ू
I love you....
तेरी मुहब्बत में हम डूब जाएंगे
तेरा हसीं चेहरा दिल में बसाएंगे
बाहों में जीना है बाहों में मरना है
मुझको कभी दिल से अब दूर न करना रखना सदा रू ब रू
I love you....