laharaa ke aayaa hai jho.Nkaa bahaar kaa
- Movie: Waris
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Hema Malini, Jeetendra
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल: लहरा के आया है झोँका बहार का
मौसम है प्यार का, आ भि जा
र: हम तो कब से खड़े दिलरुबा
सुन रहे तेरे दिल की सदा
इस कदर बेख़ुदी या ख़ुदा
ल: हूँ, लहरा के ...
लत: ( नयी-नयी पहचान हो गयी
प्यार की राह आसान हो गयी ) -२
खुल गया प्यार का रास्ता
हमसफ़र एक मुझे मिल गया
मिट गया प्यार का फ़ासला
हूँ, लहरा के ...
र: ( जहाँ-जहाँ देखूँ मैं तू है
कोई तमन्ना कोई आरज़ू है ) -२
मैंने माँगी थी एक दिन दुआ
उस दुआ में असर मिल गया
अब क़िस्मत से माँगुँ मैं और क्या
हूँ, लहरा के ...
Comments/Credits:
% Transliterator: V S Rawat % Date: 17 Nov 2004 % generated using giitaayan