Browse songs by

lagii jo Takkar ... jhuk ga_ii dekho gardan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लगी जो टक्कर
अरे खा गये चक्कर
टूटे लड्डू मन के
चले थे चौबे छबे होने
रह गये दूबे बन के

( झुक गई देखो गर्दन चलते थे जो तन के
हो गये चौपट सभी इरादे आज ख़ुशी के मन के
हो हो हो आज ख़ुशी के मन के ) -२

खड़े हैं बन के भीगी बिल्ली -२
लगे हैं मुँह पे ताले
( हमने देखा नहीं बरसते
बहोत गरज़ने वाले ) -२
गीदड़ शेर नहीं हो सकता -२
शेर की खाल पहन के

हो गये चौपट सभी इरादे आज ख़ुशी के मन के
हो हो हो आज ख़ुशी के मन के

( बुरा किसी का करने वालों
भला भी करना सीखो
यहाँ सेर पे सवा सेर हैं
कुछ तो डरना सीखो ) -२
बड़े बिकट हैं लोग यहाँ के
समझे
बड़े बिकट हैं लोग यहाँ के
उनसे बच लो उनसे

हो गये चौपट सभी इरादे आज ख़ुशी के मन के
हो हो हो आज ख़ुशी के मन के

झुक गई देखो गर्दन चलते थे जो तन के
हो गये चौपट सभी इरादे आज ख़ुशी के मन के

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image