Browse songs by

lagii hai aag sii har mauj ... ye tuune kyaa kahaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : लगी है आग सी हर मौज की रवानी में
मचल रही है कोई नाज़नीं पानी में

आ : ये तूने क्या कहा
मु : कहा होगा
आ : ये मैने क्या सुना
मु : सुना होगा
आ : अरे ये दिल गया
मु : गया होगा

मु : ये तूने क्या कहा
आ : कहा होगा
मु : ये मैने क्या सुना
आ : सुना होगा
मु : अरे ये दिल गया
आ : गया होगा
ये तूने क्या कहा ...

आ : छम से बहार आई जान-ए-वफ़ा आज ( तेरे साथ ) -२
प्यार ले अंगड़ाई छाया नशा थाम ( मेरा हाथ ) -२
मु : दूर न जाना करके बहाना ( मेरे सनम तू ) -२
आ : ये तूने क्या कहा ...

मु : बनके लहर झूमे आज मेरा प्यार ( तेरे साथ ) -२
ज़ुल्फ़ तेरी चूमे काली घटा जैसे ( मेरे साथ ) -२
आ : भूल न जाना दिल का फ़साना ( मेरे सनम तू ) -२
मु : ये तूने क्या कहा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image