Browse songs by

lagaa kar dil pariishaa.N hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लगा कर दिल परीशाँ हैं मुहब्बत देख ली हमने
उम्मीदें बन गईं आँसू ये चाहत देख ली हमने
लगा कर दिल

लगी हैं ठोकरें ऐसी के अब जीना भी मुश्किल है
जीना भी मुश्किल है
किसी से क्या करें शिकवा ये क़िस्मत देख ली हमने
लगा कर दिल परीशाँ हैं मुहब्बत देख ली हमने
लगा कर दिल

कभी भूले से दिल वालो किसी से प्यार न करना
हाय प्यार न करना
यहाँ अपने पराये हैं हक़ीक़त देख ली हमने
लगा कर दिल

सता ले आसमाँ तू भी सता ले ग़म के मारों को
ग़म के मारों को
मुसीबत और क्या होगी मुसीबत देख ली हमने

लगा कर दिल परीशाँ हैं मुहब्बत देख ली हमने
लगा कर दिल

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image