la.Dii la.Dii jab se nazar tohase la.Dii
- Movie: Din Dahaade
- Singer(s): Kumar Sanu, Asha Bhonsle
- Music Director: Jeetu Tapan
- Lyricist: Surendra Sathi
- Actors/Actresses: Neeraj, Kunika, Shriprada, Sunil Puri, Kamran Rizvi, Paramveer
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कु : लड़ी लड़ी लड़ी लड़ी
जब से नज़र तोहसे लड़ी
आ : लड़ी लड़ी लड़ी लड़ी
जब से नज़र तोहसे लड़ी
सोणियां दिल मेरा
तुझको पुकारे है घड़ी घड़ी
कु : हो सोणिये दिल मेरा
तुझको पुकारे है घड़ी घड़ी
आ : लड़ी लड़ी ...
हाय रे ये कैसा नशा है बिन पिए चढ़ने लगा -२
कु : दीवाना सा होने लगा हूँ
प्यार में तेरे खोने लगा हूँ
आ : देखती हूँ तुझे रह जाती हूँ मैं खड़ी की खड़ी -२
कु : हाय लड़ी लड़ी ...
कु : ( जागी हैं दिल में उमंगें
उठने लगी हैं तरंगें ) -२
आ : बाली उमर में जिया मोरा डोले पल-पल छिन-छिन पिया-पिया बोले
दे गई रोशनी दिल को तेरे प्यार की फुलझड़ी -२
कु : हाँ लड़ी लड़ी ...
आ : ( इस दिल की धड़कन में तू है
साँसों की सरगम में तू है ) -२
कु : हाय मज़ा आ गया तुझमें समा के
रब पा लिया खुद को भुला के
आ : प्यार की ये नज़र लगती है हर एक दुआ से बड़ी
कु : प्यार की ये नज़र लगती है हर एक दुआ से बड़ी
हाय लड़ी लड़ी ...