la.Dakii la.Dakii tuu vo la.Dakii tu ru tu ru ru
- Movie: Kohraam/ The Explosion
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Abhijeet
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Tabu, Nana Patekar
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
लड़की लड़की लड़की लड़की
तू वो लड़की तु रु तु रु रु
जिसपे मेरा दिल आया है
ज़माने से न बिल्कुल डरो तुम
देखो मुझी से बस प्यार करो तुम देखो
लड़का लड़का लड़का लड़का
तू वो लड़का तु रु तु रु रु
जिसपे मेरा दिल ...
अदाओं पे तेरी ओ जानां तेरा ये आशिक़ फ़िदा है
आँखों से ज़रा देख ले तू तू ही तो मेरी अप्सरा है
ज़माने से न बिल्कुल ...
चुरा ले तू चैन मेरा मेरी तारीफ़ करके
उड़ा ले तू होश मेरा मुझे पहलू में भर के
ज़माने से न बिल्कुल ...
छुपा न कोई बात मुझसे दीवानी इकरार कर ले
जो दिल तेरा चाहता है दीवाने मेरे यार कर ले
ज़माने से न बिल्कुल ...