la.Dakaa mai.n gariib kaa ... kahate hai.n sab mujhako shuuraviir
- Movie: Shoorveer
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Danny, Suresh Oberoi, Rakesh Bedi, Mandakini, Kader Khan, Rajan Sippy
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
लड़का मैं गरीब का दिल का हूँ अमीर
खून से लिखता हूँ मैं दुनिया की तक़दीर
इसीलिए तो कहते हैं सब मुझको शूरवीर
लड़का मैं गरीब का ...
वो दिल ही क्या जिसमें कोई तूफ़ान नहीं
गैरत जो अपनी बेच दे इंसान ही नहीं
फिरता हूँ अपने सर से बांधे हुए कफ़न
तोड़ देता हूँ निगाहों से मैं लोहे की ज़ंजीर
इसीलिए तो कहते हैं ...
दुनिया में मत किसी की भी पूंजी चुरा के जी
कुछ काम कर दीवाने पसीना बहा के जी
सीख ले मुझसे दुनिया में तू जीने की अदा
राजाओं की शान है लेकिन लगता हूँ फ़कीर
इसीलिए तो कहते हैं ...
लिखा है क्या नसीब में किसको ये पता
किस्मत पे अपनी जिसने भरोसा किया मेरा
किस्मत बनाने वाले ने ये भी तो है कहा
दो रोटी के वास्ते घरती का सीना चीर
इसीलिए तो कहते हैं ...