laakho.n aashiq mar jaate hai.n merii ik muskaan me.n
- Movie: Hogi Pyaar Ki Jeet
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan, Abhijeet, Jaspindar Narula
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Mayuri Kango, Ajay Devgan, Neha, Arshad Warsi
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लाखों आशिक़ मर जाते हैं मेरी इक मुस्कान में
लाखों आशिक़ मर जाते हैं तेरी इक मुस्कान में
मेरे जैसा कोई नहीं है सारे हिन्दुस्तान में
तेरे जैसा कोई नहीं है सारे हिन्दुस्तान में
ओए होए
खन खन खन खन चूड़ी खनके
छन छन छन छन पायल बाजे
हो सर सर सर सर चुनरी सरके
छम छम छम छम गोरी नाचे
ओ बलखा के ज़रा ठुमका लगा
दिलजानी अब जलवा दिखा आ ओ
हो लाखों आशिक़ ...
मैं हूँ खुश्बू मैं हूँ शबनम
मैं हूँ शोला मैं हूँ बिजली
बचके रहना मुझसे लोगों आग लगाने मैं हूँ निकली
मेरी बिजली चल बिजली गिरा
ये जलेंगे हमें आएगा मज़ा आ ओ
लाखों आशिक़ ...
