Browse songs by

laakho.n aashiq mar jaate hai.n merii ik muskaan me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लाखों आशिक़ मर जाते हैं मेरी इक मुस्कान में
लाखों आशिक़ मर जाते हैं तेरी इक मुस्कान में
मेरे जैसा कोई नहीं है सारे हिन्दुस्तान में
तेरे जैसा कोई नहीं है सारे हिन्दुस्तान में
ओए होए

खन खन खन खन चूड़ी खनके
छन छन छन छन पायल बाजे
हो सर सर सर सर चुनरी सरके
छम छम छम छम गोरी नाचे
ओ बलखा के ज़रा ठुमका लगा
दिलजानी अब जलवा दिखा आ ओ
हो लाखों आशिक़ ...

मैं हूँ खुश्बू मैं हूँ शबनम
मैं हूँ शोला मैं हूँ बिजली
बचके रहना मुझसे लोगों आग लगाने मैं हूँ निकली
मेरी बिजली चल बिजली गिरा
ये जलेंगे हमें आएगा मज़ा आ ओ
लाखों आशिक़ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image