Browse songs by

laakh zamaane waale Daale.n dilo.n pe taale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image



( लाख ज़माने वाले
डालें दिलों पे ताले
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूलें ) -२
बालम
हम भी न भूलें


( दिल की लगी पे देखो
आँच न आये
जान रहे के जाये
प्यार न जाये ) -२
बीते सो बीते देखो
दुनिया न जीते देखो

तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूलें
बालम
हम भी न भूलें


( ग़म जो तुम्हारा हो वो
ग़म भी है प्यारा
मैं भी तुम्हारी बालम
दिल भी तुम्हारा ) -२
प्रीत लगी न छूटे
डोर बाँधे न टूटे

तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूलें
बालम
हम भी न भूलें

लाख ज़माने वाले
डालें दिलों पे ताले
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूलें
बालम
हम भी न भूलें

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image