laage jab se nain laage
- Movie: Daag
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Nimmi, Dilip Kumar, Usha Kiran, Lalita Pawar, Chandrashekhar Dube
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे ) -२
ओ हम उनके घर आ के शरमा रहे हैं
हो क्यूँ खुल गये भेद पछता रहे हैं
बंधने लगे न मोहब्बत के धागे -२
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
हो सपने भी उनके ये निंदिया भी उनकी
हो मेरा रहा क्या हुई मैं तो उनकी
सब कुछ मेरा उनके क़दमों के आगे -२
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
ओ कैसी अजब है मोहब्बत की बतियाँ
हो बेहोश दिन हैं तो बेचैन रतियाँ
कैसे कहें हम हैं सोये के जागे -२
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
