laa de mohe baalamaa aasamaanii chuu.Diyaa.N
- Movie: Rail Kaa Dibbaa
- Singer(s): Mohammad Rafi, Shamshad Begum
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Sajjan, Shammi Kapoor, Om Prakash, Cukoo, Madhubala, Jayant
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ला दे मोहे बालमा आसमानी चूड़ियाँ,
जी आसमानी चूड़ियाँ, ओ .ओ .ओ
दिल को मेरे भायें ना ये पुरानी चूड़ियाँ,
जी ये पुरानी चूड़ियाँ, ला दे मोहे बालमा ...
अजी भरके नज़र देख लो इधर चूड़ियों की तुम करो न फ़िकर
भूल न जाना दिल को लेकर घायल मन है, ज़ख़्मी जिगर
जब से लड़ी तुम से नज़र हम हैं उधर तुम हो जिधर
आओ जी कर ले मिल के गुज़र दुनिया को हो न मगर
तेरे मेरे दिल की ख़बर
तेरे लिये लाऊँगा मन लुभानी चूड़ियाँ,
जी मन लुभानी चूड़ियाँ, ला दे मोहे बालमा ...
भोले पिया मेरा जिया तुम ने लिया है -२
अजी तुम ने हमें, हम ने तुम्हें प्यार किया है -२
तुम्हें छोड़ के बलम जायेंगे न हम खाये हुए हैं प्यार की क़सम
रोएगा न दिल खाएँगे न ग़म, कोई न होगा दिल पे सितम
तुम ही पिया, तुम ही सनम, रखना मेरी लाज शरम
तेरे ही दम से है मेरा दम लागी हो देखो न कम
साथ मिलके छम-छमा-छम
दे दे मुझे प्यार की तू निशानी चूड़ियाँ
जी तू निशानी चूड़ियाँ
ला दे मोहे बालमा आसमानी चूड़ियाँ, ओ .ओ .ओ
जी आसमानी चूड़ियाँ
तेरे लिये लाऊँगा मन लुभानी चूड़ियाँ,
जी मन लुभानी चूड़ियाँ
Comments/Credits:
% Transliterator: Surajit A. Bose % Date: November 25, 2002 % Comments: GEETanjali series