kyuu.N shiqavaa kare.n kyuu.N aah bhare.n
- Movie: Pagle
- Singer(s): Agha, Sherry, Jagirdar
- Music Director: Snehal Bhatkar
- Lyricist: Anjum Rahmani
- Actors/Actresses: Cukoo, Madhuri Dixit, Sherry, Jagirdar, Begum Para, Agha Jan, Pratima Devi
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
क्यूँ शिक़वा करें क्यूँ आह भरें
दिल रोना रुलाना क्या जाने
हम इश्क़ में क्यूँ दीवाने हुए
यह बात ज़माना क्या जाने
कहने को मुहब्बत खेल सही
लेकिन ये मुहब्बत खेल नहीं
जो आ गया तेरी महफ़िल में
महफ़िल से जाना क्या जाने
अब इश्क़ का शीशा टूट गया
अब ज़ब्त का दामन छूट गया
जो अपनी अदा पे मरता हो
वो नाज़ उठाना क्या जाने
लो अपनी शामत आई है
लो किससे नज़र टकराई है
जो तीर चलाना जानता हो
वो दिल का लुभाना क्या जाने
अब इससे वफ़ा का नाम न ले
यह दुनिया आख़िर दुनिया है -२
इसको तो मिटाना आता है
बिगड़ी को बनाना क्या जाने
क्यूँ शिक़वा करें ...
Comments/Credits:
% Comments: kosh mentions the singers as above % whereas L.B. mentions Mukesh, Talat, Khan Mastana, Chorus % Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #68 under Geetanjali #58