Browse songs by

kyuu.N karataa maan jawaanii kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल, र: ( क्यूँ करता मान जवानी का -२
तू एक बुलबुला पानी का -२ ) -२

र: ये रौनक़ सारी दो दिन की
ल: हो दो दिन की
गी: हो दो दिन की
र: जीवन फुलवारी दो दिन की
गी: हो दो दिन की
ल: हो दो दिन की
( क्यूँ करता तेरा मेरा है
गी: ना तेरा है ना मेरा है ) -२
ल, र: दुनिया है नाम कहानी का -२
तू एक बुलबुला पानी का -२
क्यूँ करता मान जवानी का -२
तू एक बुलबुला पानी का -२

र: ये रूप जवानी रंग रहे
ल: ना रंग रहे
गी: ना रंग रहे
र: सदा कोई भी तेरे संग रहे
गी: ना संग रहे
ल: ना संग रहे
( जो देख रहा है सपना है
गी: कोई ना तेरा अपना है ) -२
ल, र: दुनिया है नाम कहानी का -२
तू एक बुलबुला पानी का -२
क्यूँ करता मान जवानी का -२
तू एक बुलबुला पानी का -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image