Browse songs by

kyuu.n ham tum mile kyuu.n gul hai.n khile

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्यूं हम तुम मिले क्यूं गुल हैं खिले
क्यूं महकी फ़िज़ा क्यूं महकी हवा
क्यूं छाया नशा क्यूं ये सब हुआ
क्यूं दो दिल मुहब्बत में दीवाने से हो गए हैं बता

क्या होने को है क्या खोने को है
क्या मौसम है ये क्या आलम है ये
क्या अब हम करें क्या कुछ ना कहें
क्या दुनिया की आँखों से छुप छुप के बस यूं ही मिलते रहें
क्यूं हम तुम मिले ...

कैसे कहूं मैं हाल-ए-दिल कैसे कहूं आ मुझसे मिल
कैसे कहूं कहो प्यार है कैसे कहूं इकरार है
कब पास आओगी कब अपनाओगे
कब बहकाओगे कब होगा मिलन
कब झूमेंगे तन कब गायेंगे मन
कब आएंगी ऐसी बहारें कि महकेगा दिल का चमन
क्यूं हम तुम मिले ...

कितने हसीं दिन रात हैं कितने हसीं जज़्बात हैं
कितनी हसीं है आरज़ू कितनी हसीं लगती है तू
किसको है पता किसको है खबर
किस दिल में सज़ा किस अरमां का घर
किस दिल में बुना किस दिल में बसा
किस मुहब्बत में देखे हुए इक हसीं ख्वाब का इक नगर
क्यूं हम तुम मिले ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image