Browse songs by

kyuu.n chhupaate ho man kii baat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्यूं छुपाते हो मन की बात
कह भी दो बीती जाए रात
दूरियां किसलिए दे दो हाथों में हाथ

दिल भी तुम्हारा है हम भी तुम्हारे हैं
मन में मचलते अरमां हमारे हैं
देखो सितारे करते कैसे इशारे हैं
करलो मुहब्बत कमसिन नज़ारे हैं
क्यूं छुपाते हो ...

दिल है दीवाना कहना ना माने
रस्मों को कसमों को ये पागल ना जाने
ज़िदी बड़ा है ज़िद पे अड़ा है
आ जाओ आ भी जाओ इसको मनाने
क्यूं छुपाते हो ...

हमसे मुहब्बत करते हो तुम भी
हम जितना मरते तुमपे मरते हो तुम भी
हमको पता है दिल जानता है
तन्हाईयों में आहें भरते हो तुम भी
क्यूं छुपाते हो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image