kyuu.N chho.Daa tumane saath hamaaraa jawaab do
- Movie: Kashish (Non-Film)
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Nazar Hussain
- Lyricist: Masroor Anwar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

क्यूँ छोड़ा तुमने साथ हमारा जवाब दो
ख़ामोश किसलिये हो ख़ुदारा जवाब दो
वो दोस्ती कि जिसपे बहुत नाज़ था कभी
अब क्यूँ नहीं है तुमको गवारा जवाब दो
मौसम भी इतनी जल्द बदलता नहीं तो फिर
बदला है कैसे रंग तुम्हारा जवाब दो
क्या मिल सकेगा राह-ए-तलब में तुम्हें कोई
हम जैसा कोई और दुबारा जवाब दो
Comments/Credits:
% Contributor: Vinay P Jain % Transliterator: Vinay P Jain % Date: 24 Jul 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
