kyuu.n chalatii hai pavan ... naa tum jaano naa ham
- Movie: Kaho Naa Pyaar Hai/ Believe In Love
- Singer(s): Lucky Ali, Ramya
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Ibrahim Ashq
- Actors/Actresses: Anupam Kher, Hritik Roshan, Ameesha Patel, Farida Jalal
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

क्यूं चलती है पवन क्यूं झूमें है गगन
क्यूं मचलता है मन ना तुम जानो ना हम
क्यूं आती है बहार क्यूं लुटता है क़रार
क्यूं होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम ...
ये मदहोशियां ये तनहाईयां
तसव्वुर में हैं किसकी परछाईयां
ये भीगा समां उमंगें जवां
मुझे इश्क़ ले जा रहा है कहां
क्यूं ग़ुम है हर दिशा
क्यूं होता है नशा
क्यूं आता है मज़ा
ना तुम जानो ना हम ...
धड़कता भी है तड़पता भी है
ये दिल क्यूं अचानक बहकता भी है
महकता भी है चहकता भी है
ये दिल क्या वफ़ा को समझाता भी है
क्यूं मिलती है नज़र
क्यूं होता है असर
क्यूं होती है सहर
ना तुम जानो ना हम ...
