kyo.n yaad aa rahe hai.n
- Movie: Anmol Ghadi
- Singer(s): Surendra
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Tanvir Naqvi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Suraiyya, Suresh
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

क्यों याद आ रहे हैं
गुज़रे हुए ज़माने
ये सुख भरे फ़साने
रोते हुए तराने
किसको सुना रहे हैं
क्यों याद रहे हैं
क्यों मुस्कुरा रहे हैं
देखो अगर तो समझो
आँसू बहा रहे हैं
क्यों याद आ रहे हैं
क्या वक़्त है ना जाने
क्यों हिचकियों की लय पे
गाते ग़म के गाने
हम भोर के दिये हैं
बुझते ही गा रहे हैं
क्यों याद आ रहे हैं
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
