Browse songs by

kyo.n jii aaKir kaun ho tum ... aavaaraa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : क्यों जी आख़िर कौन हो तुम
मु : आवारा हूँ
आ : घास के पास क्यों खड़े हो
मु : घसियारा हूँ
आ : हो क्यों जी आख़िर कौन हो तुम
मु : आवारा हूँ घसियारा हूँ आवारा हूँ हूँ हूँ

मु : तू है हूर ज़मीं की रानी मैं मासूम फ़रिश्ता
आ : तोड़ न मेरे लाज के बंधन जोड़ न दिल का रिश्ता
जा जा जोड़ न दिल का रिश्ता
आख़िर तेरी जात है क्या
मु : भटियारा हूँ
आ : क्यों जी आख़िर कौन हो तुम
मु : आवारा हूँ घसियारा हूँ भटियारा हूँ हूँ हूँ

आ : हर लड़की की आँखों पर तुम बिजली बन कर गिरते
मु : दिल की गठरी सर पर रखकर गली गली हम फिरते
हाँ हाँ गली गली हम फिरते
आ : ऐसा क्यूँ करते हो तुम
मु : बनजारा हूँ
आ : क्यों जी आख़िर कौन हो तुम
मु : आवारा हूँ भटियारा हूँ बनजारा हूँ हूँ हूँ

मु : जब तू नाचे नाज़-ओ-अदा से धरती का दिल धड़के
आ : तुझे पकड़ कर पीटूँगी मैं भाग यहाँ से लड़के
चल हट भाग यहाँ से लड़के
मैं रुस्तम की लड़की हूँ
मु : मैं दारा हूँ
आ : घास के पास क्यों खड़े ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image