Browse songs by

Kyaalo.n pe mere chhaa_e hu_e ... ham pe dil aayaa to bolo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : ख़्यालों पे मेरे छाए हुए मालूम होते हो
नहीं आए हुए मगर आए हुए मालूम होते हो

आ : हम पे दिल आया तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया तो बोलो क्या करोगे

र : तेरे रंगीं हुस्न पे मैं हो के पागल
थाम लूँगा काँपते हाथों से आँचल
आ : हाथ न आया आँचल तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया ...

र : होगी एक दिन बेख़बर तेरी जवानी
ज़ुल्फ़ के साए में सो जाऊँगा रानी
आ : न मिला साया तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया ...

र : होगी तेरे बिन जो सूनी मेरी रातें
ख़्वाब में तुमसे करूँगा दिल की बातें
आ, श : ख़्वाब न आया तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image