kyaa ye sach hai tumako bhii mujhase pyaar ho gayaa
- Movie: Dillagi
- Singer(s): Shankar Mahadevan, Mahalaxmi
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Bobby Deol, Urmila Matondkar
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हे हे हे हे हे हे हे हे
क्या ये सच है तुमको भी मुझसे प्यार हो गया
निगाहों ने जो कहा निगाहों ने जो सुना
सच है क्या बोलो ज़रा
शरमाई सी हैं आँखें मगर होँठों पे हल्की हँसी है
अखिर तुम्हारे अंदाज़ में क्या बात है जो छुपी है
बेचैन हूं मैं के तुमसे सुनूं मैं
दिल में तुम्हारे है क्या
सच है क्या बोलो ज़रा
कैसे बताऊं कैसे कहूं मेरे लिए कौन हो तुम
तुमसे मिली है मंज़िल मुझे वरना मैं होने को थी गुम
तुम साथ लाए मोहब्बत के साए ख़्वाबों के जैसी फ़िज़ा
हां सच कहा सच कहा
हाँ ये सच है तुमसे ही मुझको प्यार हो गया
निगाहों ने जो कहा निगाहों ने जो सुना
हां सच कहा सच कहा
ओ प्यार में डूबी ये धड़कनें पहले ही मुझको सुनातीं
रस्ते में ठोकर लग जाए तो लगती है देर आते आते
अब जो साथ हैं हम क्यूं हो कोई ग़म
अब जो साथ हैं हम तो क्यूं हो कोई ग़म
जो भी हुआ सो हुआ
क्या ये सच है
हाँ ये सच है
तुमको भी मुझसे प्यार हो गया
तुमसे ही मुझको प्यार हो गया
निगाहों ने जो कहा
निगाहों ने जो सुना
सच है क्या
हां सच कहा
सच है क्या बोलो ज़रा
हां