kyaa ye hii jawaanii hai
- Movie: Chand
- Singer(s): Zeenat Begum
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Sitara, Prem Adeeb, Sapru, Begum Para
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ
क्या ये ही जवानी है -२
हर दिन है निखरा हुआ -२
हर रात सुहानी है -२
क्या ये ही जवानी है -२
मैं ग़ैरों से क्यूँ पूछूँ
( मैं ग़ैरों से क्यूँ पूछूँ
मैं अपनों से क्यूँ पूछूँ ) -२
आईना जो कहा है -२
तू हुस्न की रानी है -२
क्या ये ही जवानी है -२
( क्या कहूँ के कौन आ कर
क्या कहूँ के कौन आ कर
सपनों में बुलाता है ) -२
खुलते ही मेरी आँखें -२
जाने कहाँ जाता है -२
ये मेरी कहानी है -२
क्या ये ही जवानी है -२
जाते हुये बचपन से
( जाते हुये बचपन से
आते हुये जौवन से ) -२
दोनों से मैं कहती हूँ -२
ये दिल की नई है दुनिया -२
अब कैसे बसानी है -२
क्या ये ही जवानी है -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)