Browse songs by

kyaa yahii pyaar hai ... dil pe chhaane lagaa hai nashaa pyaar kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्या यही प्यार है
दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
ओ दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का
बेखुदी छा गई आशिक़ी आ गई
क्या यही प्यार है दिल ज़रा तू बता
दिल पे छाने लगा ...

मेरी मेरी नज़र में जादू जादू बसा है
मेरी हर इक अदा का तू है तू है दीवाना
हे जादू जादू जादू तो तेरा मुझ पे मुझ पे मुझ पे चला है
उसके उसके उसके असर से मैं हूँ मैं हूँ दीवाना
तू बता दे ज़रा तू बता दे ज़रा ये तुझे क्या हुआ
क्या यही प्यार है ...

चन्दा चन्दा चन्दा सा जानां तेरा तेरा तेरा बदन है
उस पे उस पे उस पे क़यामत तेरा यूं ही शरमाना
तेरा तेरा सनम ये कैसा दीवानापन है
तूने तूने बनाया यूं ही कैसा अफ़साना
पल में दिल ले गया कुछ पता ना चला
क्या यही प्यार है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image