kyaa se kyaa ho gayaa, bevafaa, tere pyaar me.n
- Movie: Guide
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Dev Anand
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

क्या से क्या हो गया
बेवफ़ा ऽऽऽ
तेरे प्यार में
चाहा क्या क्या मिला
बेवफ़ा ऽऽऽ
तेरे प्यार में
चलो सुहाना भरम तो टूटा
जाना के हुस्न क्या है
हो ओ ओ
चलो सुहाना भरम तो टूटा
जाना के हुस्न क्या है
कहती है जिसको प्यार दुनिया
क्या चीज़ क्या बला है
दिल ने क्या ना सहा
बेवफ़ा ऽऽऽ
तेरे प्यार में
चाहा क्या ...
तेरे मेरे दिल के बीच अब तो
सदियों के फ़ासले हैं
हो ओ ओ
तेरे मेरे दिल के बीच अब तो
सदियों के फ़ासले हैं
यक़ीन होगा किसे कि हम तुम इक राह संग चले हैं
होना है और क्या
बेवफ़ा ऽऽऽ
तेरे प्यार में
चाहा क्या ...
Comments/Credits:
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu) % Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
