Browse songs by

kyaa muhabbat kaa yahii anjaam hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्या मुहब्बत का यही अन्जाम है
क्या मुहब्बत
क्या मुहब्बत का यही अन्जाम है
सैकड़ों ग़म
सैकड़ों ग़म एक दिल-ए-नाकाम है -२

किस क़दर तारीक़ है दुनिया मेरी -२
सुबह भी मेरी नज़र में शाम है
सुबह भी मे
सुबह भी मेरी नज़र में शाम है

धड़क्नों से दिल की ये समझा हूँ मैं -२
ज़िन्दगी बेचैनियों का नाम है
ज़िन्दगी बे
ज़िन्दगी बेचैनियों का नाम है

दिल की बरबादी पे ख़ुश हूँ इसलिये -२
आज फिर तेरा ज़बाँ पर नाम है
आज फिर ते
आज फिर तेरा ज़बाँ पर नाम है

क्या मुहब्बत का यही अन्जाम है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image