kyaa mil gayaa haay kyaa kho gayaa
- Movie: Sasural
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Mehmood, Lalita Pawar, B Saroja Devi
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : ( क्या मिल गया हाय क्या खो गया
मुझे मेरे बालम ये क्या हो गया
र : हम खो गए हाय तुम खो गए
मुहब्बत की राहों में दिल खो गया ) -२
ल : ये ख़ुशियों के प्याले छलकते रहेंगे
हवाओं के आँचल महकते चलेंगे
र : अरे नए रास्ते ख़ुद-ब-ख़ुद खुलते चलेंगे
जिधर से हम-तुम बहकते चलेंगे हो बहकते चलेंगे
ल : क्या मिल गया ...
र : हम खो गए ...
र : जहाँ से सफ़र ये शुरू हो रहा है
नए इक ज़माने की वो इस्तिदा है
ल : कहीं हमको भी तुम भुला तो न दोगे
धड़कता हुआ दिल मेरा पूछता है हो दिल मेरा पूछता है
र : हम खो गए ...
ल : क्या मिल गया ...
ल : हर एक बात गीतों में ढलने लगी है
हर एक आरज़ू फिर मचलने लगी है
र : हो तुम अपनी इन आँखों का जादू तो देखो
कि दुनिया ही मेरी बदलने लगी है ओ बदलने लगी है
ल : क्या मिल गया ...
र : हम खो गए ...