Browse songs by

kyaa likhuu.N kaise likhuu.N likhane ke bhii qaabil nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्या लिखूँ कैसे लिखूँ लिखने के भी क़ाबिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं पत्थर हूँ मुझ में दिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ ...

हर क़दम पर आप ने समझा सही मैं ने ग़लत
अब सफ़ायी पेष कर के भी कोई हासिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं ...

इस तरह बढ़ती गयी कुछ रास्ते की उलझने
सामने मंज़िल थी मैं कहती रही मंज़िल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ ...

मैं ये मानूँ या न मानूँ दिल मेरा कहने लगा
अब मेरी नज़दीकियों में दूरियाँ शामिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image