kyaa kyaa na sitam tujhape hu_e mahalo.n kii raanii
- Movie: Mohini/ Bhagya Chakra
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Raj Kumar, Shakeela, Nirupa Roy, Sundar, Shahu Modak, Roop Kumar
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

क्या क्या न सितम तुझ पर हुए महलों की रानी
क़िस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी
इतनी बड़ी दुनिया में कोई नहीं तेरा
या ठोकरें क़िस्मत की हैं या ग़म का अँधेरा
इस दुनिया ने अब तुझे मिटाने की है ठानी
क़िस्मत ने लिखी ...
आँसू तेरे हँसती हुई कलियों को रुला दें
आहें तेरी आकाश के परदों को हिला दें
नादान था वो जिसने तेरी एक ना मानी
क़िस्मत ने लिखी ...
आँखें तेरी बेनूर हुईं दिल तेरा टूटा
भगवान के होते हुए संसार ने लूटा
दुनिया में किसी ने भी तेरी क़दर ना जानी
क़िस्मत ने लिखी ...
