kyaa Kuub lagatii ho ba.Dii su.ndar dikhatii ho
- Movie: Dharmatma
- Singer(s): Mukesh, Kanchan
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Premnath, Rekha, Hema Malini, Feroz Khan
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो
फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो ...
तारीफ़ करोगे कब तक बोलो कब तक
मेरे सीने में साँस रहेगी जब तक
कब तक मैं रहूँगी मन में हाँ मन में
सूरज होगा जब तक नील गगन में
फिर से कहो ...
खुश हो ना मुझे तुम पा कर मुझे पाकर
प्यासे दिल को आज मिला है सागर
क्या दिल में है और तमन्ना है तमन्ना
हर जीवन में तुम मेरे ही बनना
फिर से कहो ...