kyaa khoyaa kyaa paayaa jag me.n
- Movie: Samvedna/ Sensitiviy (Non-Film)
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Atal Bihari Vaajpayi
- Actors/Actresses: Shah Rukh Khan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
क्या खोया क्या पाया जग में
मिलते और बिछड़ते मग में
मुझे किसी से नहीं शिक़ायत
यद्यपि छला गया पग पग में
एक दृष्टि बीती पर डालें
यादों की पोटली टटोलें
अपने ही मन से कुछ बोलें
प्रथ्वी लाखों वर्ष पुरानी
जीवन एक अनन्त कहानी
पर तन की अपनी सीमाएँ
यद्यपि सौ शरदों की वाणी
इतना काफ़ी है अंतिम दस्तक
पर ख़ुद दरवाज़ा खोलें
अपने ही मन से कुछ बोलें
जन्म मरण का अविरत फेरा
जीवन बंजारों का डेरा
आज यहां कल कहाँ कूच है
कौन जानता किधर सवेरा
अँधियारा आकाश असीमित
प्राणों के पंखों को तौलें
अपने ही मन से कुछ बोलें