Browse songs by

kyaa kahanaa mere sher kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्या कहना मेरे शेर का
क्या कहना मेरे यार का
कद लम्बा ते सीना चौड़ा
तू है लम्बी raceका घोड़ा
हो सारा शहर मुझे heroबुलाए

मुन्ना भाई तू सामने आए वाट लग जाए मेरी
तू सर पे खड़ा हो जाए खाट लग जाए मेरी
हम बोतल खोलता है ऐ क्या बोलता है
आईला साला पिया हमने तू क्यूँ डोलता है
सब हमसे डरता है हम तुमसे डरता है
प्यार तुम्हें करता है हम तुमपे मरता है
आइग आइग आ आ आ आइग
हो जोश आए तो होश आ जाए
मुन्ना भाई तू ...

तुझे मैने आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया
इश्क़ करने तू मेरे घर अरे मेरे घर आया
चल हो गई दोस्ती doubleहो गई
मुश्किल हल हो गई गुपचुप गल हो गई
आइग आइग आ आ आ आइग
हो बात अंदर की बाहर न जाए
wifeमुझको अगर मिल जाए तो lifeबन जाए मेरी
ओ मुन्ना ओ मुन्ना भाई तू ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image