kyaa hu_aa tujhe bechain dil ho rahaa
- Movie: Tumko Na Bhool Payenge
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Dabbu Malik
- Lyricist: Salim Bijanauri
- Actors/Actresses: Sushmita Sen, Salman Khan, Diya Mirza
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

क्या हुआ तुझे
बेचैन दिल हो रहा
क्यूँ हुआ भला
मुझ को नहीं कुछ पता
ऐसा भी क्या हो गया रे
जाने मुझे क्या हुआ रे
धड़कनें बढ़ीं
धड़कनें तो रुक सी गईं
साँसों का क्या
साँसें भी बस में नहीं
अरे रे रे ये क्या हुआ रे
वो तो नहीं हो गया रे
क्या हुआ तुझे ...
कितना मुश्किल छुपाना छुपाना
उस से भी मुश्किल बताना बताना
दिल की बातों को लेकिन अपनों से ना छुपाना
हूँ कहना चाहूँ मैं लेकिन कुछ कहा भी न जाए
रोग तुझ को लगा जो उस से रब ही बचाए
इस की दवा
इस की दवा कुछ नहीं
अब होगा क्या
अरे मुझ को पता ही नहीं
अरे रे रे ये क्या हुआ रे
जाने मुझे क्या हुआ रे
क्या हुआ तुझे ...
दिल की बातों को दिलबर दिलबर
जो ना हम से कहोगे कहोगे
देखना ज़िंदगी भर तुम तड़पते रहोगे
कौन सा मोड़ है ये कैसी ये बेखुदी है
मैं कहाँ हूँ मुझे तो
कुछ खबर ही नहीं है
कुछ तो खबर लो तुम ज़रा अपने दिल की
दिल तो मेरा अब पास मेरे नहीं
तेरा हुआ क्या करूँ रे
अरे रे रे प्यार हो गया रे
तुझ से ही प्यार हो गया रे
