Browse songs by

kyaa hu_aa tujhe bechain dil ho rahaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्या हुआ तुझे
बेचैन दिल हो रहा
क्यूँ हुआ भला
मुझ को नहीं कुछ पता
ऐसा भी क्या हो गया रे
जाने मुझे क्या हुआ रे
धड़कनें बढ़ीं
धड़कनें तो रुक सी गईं
साँसों का क्या
साँसें भी बस में नहीं
अरे रे रे ये क्या हुआ रे
वो तो नहीं हो गया रे
क्या हुआ तुझे ...

कितना मुश्किल छुपाना छुपाना
उस से भी मुश्किल बताना बताना
दिल की बातों को लेकिन अपनों से ना छुपाना
हूँ कहना चाहूँ मैं लेकिन कुछ कहा भी न जाए
रोग तुझ को लगा जो उस से रब ही बचाए
इस की दवा
इस की दवा कुछ नहीं
अब होगा क्या
अरे मुझ को पता ही नहीं
अरे रे रे ये क्या हुआ रे
जाने मुझे क्या हुआ रे
क्या हुआ तुझे ...

दिल की बातों को दिलबर दिलबर
जो ना हम से कहोगे कहोगे
देखना ज़िंदगी भर तुम तड़पते रहोगे
कौन सा मोड़ है ये कैसी ये बेखुदी है
मैं कहाँ हूँ मुझे तो
कुछ खबर ही नहीं है
कुछ तो खबर लो तुम ज़रा अपने दिल की
दिल तो मेरा अब पास मेरे नहीं
तेरा हुआ क्या करूँ रे
अरे रे रे प्यार हो गया रे
तुझ से ही प्यार हो गया रे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image