Browse songs by

kyaa hamane bigaa.Daa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पु. : क्या हमने
क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो (२)
स्त्री : हम खेलेंगे जिस दिलसे (२)
हम खेलेंगे जिस दिलसे उस दिल को छुपाते हो (२)
उस दिल को छुपाते हो
पु. : क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो (२)

पु. : छुपते भी नहीं ज़ालिम (२)
छुपते भी नहीं ज़ालिम, न सामने आते हो (२)
ना सामने आते हो
स्त्री : हम आते हैं तो क़ातिल (२)
हम आते हैं तो क़ातिल तुम आंख चुराते हो (२)
तुम आंख चुराते हो
पु. : क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो

पु. : बंदे हैं वफ़ा के हमे हर्जाई से क्या काम (२)
हमे हर्जाई से क्या काम (२)
स्त्री : हम खूब समझते हैं (२)
हम खूब समझते हैं तुम हमको बनाते हो (२)
तुम हमको बनाते हो (२)

दो. : क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो (२)

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image