Browse songs by

kyaa aapako ehasaas hai ... hamaaraa dil aapake paas hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्या आपको एहसास है बात अब ये ही खास है
आपका दिल हमारे पास है हमारा दिल आपके पास है
आपका दिल हमारे ...

ये क्यूं आज रेशम सी है रोशनी
ये क्या गीत सा इन हवाओं में है
तुम्हें छू के रेशम हुई रोशनी
मेरे दिल की धड़कन फ़िज़ाओं में है
बहके बहके कई दिल में जज़्बात हैं
जागी जागी कोई अनकही प्यास है
आपका दिल हमारे ...

वो बादल उतरने लगे झील में
परिन्दे दरख्तों पे गाने लगे
जो तुम हमसफ़र हो तो ऐ हमसफ़र
हमें सारे मंज़र सुहाने लगे
मंज़िलों से गले रास्ते मिल गए
सपने सच हो गए पूरी हर आस है
आपका दिल हमारे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image