Kwaabo.n ko sach mai.n kar luu.n
- Movie: Prem Geet
- Singer(s): Suresh Wadkar
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Raj Babbar, Anita Raj
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( ख़्वाबों को सच मैं कर लूं
एक रात ऐसी दे दो ) २
( जो उम्र भर न भूले
सौगात ऐसी दे दो ) २
( मुझे ढक लो गेसुओं में
तुम बन के प्यार बरसो ) २
तुम बन के प्यार बरसो
( दो दिल रहे न प्यासे
बरसात ऐसी दे दो ) २
( ये हुस्न का ख़ज़ाना
ये मेरा ख़ाली दामन ) २
ये मेरा ख़ाली दामन
( शाहों को मात कर दे
ख़ैरात ऐसी दे दो ) २
ख़्वाबों को ...
जो उम्र भर ...
Comments/Credits:
% Contributor: Surma Bhopali % Transliterator: Surma Bhopali % Date: 17 Jan 2004 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan