Kuubasuurat hasii.n dilanashii.n naazanii.n
- Movie: Officer
- Singer(s): Babul Supriyo, Jaspindar Narula
- Music Director: Deepak Choudhary
- Lyricist: Deepak Choudhary
- Actors/Actresses: Tabu, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
खूबसूरत हसीं दिलनशीं नाज़नीं
है गज़ब की अदा उसपे ये सादगी
उसकी बाहों में क्यूं मोड़ मुड़ने लगे
उसको देखा तो क्यूं होश उड़ने लगे
कशमकश सी ये दिल में हुई है शुरू
न जाने क्यूं
कोई अनजान क्यूं पास आने लगा
ज़िंदगी पे मेरी क्यूं वो छाने लगा
क्यूं उसे देखकर दिल धड़कने लगा
क्यूं उसी के लिए जी तड़पने लगा
दास्तां दिल की होने लगी है शुरू
न जाने क्यूं
कुछ वो मुझसे कहे कुछ मैं उससे कहूं
कुछ वो मेरी सुने कुछ मैं उसकी सुनूं
कुछ कदम वो चले कुछ कदम मैं चलूं
हो कुछ वो मेरी बने कुछ मैं उसका बनूं
दिल ये कहता है हो जाएं अब रू ब रू
न जाने क्यूं
या कोई हूर है या कोई जलपरी
शोखियों में घुली हर अदा मदभरी
क्या करिश्मा है ये या है जादूगरी
फिर से नज़रों में हैं नज़रें जादूभरी
फिर नज़र में वही शक्ल है हू ब हू
न जाने क्यूं