Kuubasuurat hai wo itanaa sahaa nahii.n jaataa
- Movie: Rog
- Singer(s): Udit Narayan, M M Kreem
- Music Director: M M Kreem
- Lyricist: Neelesh Mishra
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2005, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( ख़ूबसूरत है वो इतना सहा नहीं जाता
कैसे हम ख़ुद को रोक लें रहा नहीं जाता ) -२
चाँद में दाग़ है ये जानते हैं हम लेकिन
रात भर देखे बिना उसको रहा नहीं जाता
ख़ूबसूरत है वो इतना सहा नहीं जाता
जो मेरा हो नहीं पायेगा इस जहाँ में कहीं
रूह बन कर मिलूँगा उसको आस्माँ में कहीं
प्यार धरती पर फ़रिश्तों से किया नहीं जाता
ख़ूबसूरत है वो इतना सहा नहीं जाता
उन निगाहों में मोहब्बत नहीं तो कहो और क्या है
पर वो मुझसे ये कह रहा वो किसी और का है
ज़रा सा झूठ भी ढंग से कहा नहीं जाता
ख़ूबसूरत है वो इतना सहा नहीं जाता
आँख में क़ैद किये बैठा मैं इक हसीं लम्हा
जब मैं इस नींद से जागूँगा तो दिल टूटेगा
वो मुझे ख़ाब कोई क्यूँ दिखा नहीं जाता
ख़ूबसूरत है वो इतना सहा नहीं जाता