Browse songs by

kuu\-ba\-kuu phail ga_ii baat shanaashaa_ii kii - - Mehdi Hasan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कू-ब-कू फैल गई बात शनाशाई की
उसने ख़ुश्बू की तरह मेरी पज़ीराई की

कैसे कह दूँ के मुझे छोड़ दिया है उसने
बात तो सच है मगर बात है रुस्वाई की

तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे
तुझपे गुज़रें न क़यामत शब-ए-तन्हाई की

वो कहीं भी गया लौटा तो मेरे पास आया
बस यही बात है अच्छी मेरे हरजाई की

उसने जलती हुई पेशानी पे जब हाथ रखा
रूह तक आ गई तासीर मसीहाई की

Comments/Credits:

			 % in Raag darbaarii
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image