kuu\-ba\-kuu phail ga_ii baat shanaashaa_ii kii - - Mehdi Hasan
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director:
- Lyricist: Parvin Shakir
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कू-ब-कू फैल गई बात शनाशाई की
उसने ख़ुश्बू की तरह मेरी पज़ीराई की
कैसे कह दूँ के मुझे छोड़ दिया है उसने
बात तो सच है मगर बात है रुस्वाई की
तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे
तुझपे गुज़रें न क़यामत शब-ए-तन्हाई की
वो कहीं भी गया लौटा तो मेरे पास आया
बस यही बात है अच्छी मेरे हरजाई की
उसने जलती हुई पेशानी पे जब हाथ रखा
रूह तक आ गई तासीर मसीहाई की
Comments/Credits:
% in Raag darbaarii