Browse songs by

kuu\-ba\-kuu mujhe tuu nazar aa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कू-ब-कू मुझे तू नज़र आए -४

चाहता हूँ मैं तो तुझे रूह की गहराई तक
जाने कितना तड़पा हूँ मैं देखने को तेरी झलक
आ भी जाओ न यूँ सताओ ना -२ आओ

कू-ब-कू ...

तेरा चेहरा तेरी चाहत मेरी आर्ज़ू
कू-ब-कू मुझे तू नज़र आए

पल-पल-पल ढूँढ़े तुझे नज़र ओ जान-ए-जाँ, ओ जान-ए-जाँ
कैसा ये मोहब्बत का असर ओ जान-ए-जाँ, ओ जान-ए-जाँ
कहकशाँ की तरह आती जाती है तू हर जगह
मेरी जन्नत मेरा जहाँ -२ है बस तू ही तू

दिल दिल दिल बनाया क्यों ये दिल ओ रब्बा रे ओ रब्बा रे
दिल ने की बड़ी ही मुश्किल ओ रब्बा रे ओ रब्बा रे
रूबरू जब भी आए मेरा इश्क़ जाती है जाँ
हाल-ए-दिल है कैसा मेरा -२ कैसे मैं कहूँ

कू-ब-कू मुझे तू नज़र आए

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 25 Apr 2005
% Series: GEETanjali
% generated using www.giitaayan.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image