Browse songs by

Kushiyo.n ke zamaane aa_e dil pyaar ke gaane gaa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ख़ुशियों के ज़माने आए दिल प्यार के गाने गाए
मैने जबसे नैन लगाए हाय

धीरे-धीरे तेरा-मेरा मेरा-तेरा प्यार हुआ
नैनों के भाग जागे तेरा दीदार हुआ
होंठों पर तराने आए
दिल प्यार के गाने ...

इस दिल को दिल में ले ले ले ले फिर जग जाएँ प्यार के मेले मेले
हो मेरे दिल में समा जा पिया दिल में समा जा तू आजा
अब काहे को देर लगाए
दिल प्यार के गाने ...

चोरी-चोरी तूने मेरे दिल को चुराए लिया
जोरा-जोरी तूने मोहे अपना बनाए लिया
तूने सपने मेरे सजाए
दिल प्यार के गाने ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image