Kushiyo.n ke din manaye jaa ... abhii to mai.n jawaan huu.N
- Movie: Afsaanaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Gaafil Harnalvi
- Actors/Actresses: Pran, Ashok Kumar, Jivan, Cukoo, Beena, Kuldeep Kaur
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ख़ुशियों के दिन मनये जा
दिल के तराने गाये जा
तुझ को जवानि की क़सम
दिल की लगी बुझाये जा
दुनिया मेरी बसाये जा
आजा पिया आजा पिया
अभी तो मैं जवान हूँ -३
अभी तो मैं जवान हूँ -३
ज़ाहिद यूँही बद्नाम है
ग़म से तुझे क्या काम है
यह मुस्कुराती ज़िन्दगी
ज़िन्दादिली का नाम है
दिल दिल से मुस्कुराये जा
कुछ गाये जा बल खाये जा
अभी तो मैं जवान हूँ -३
Comments/Credits:
% Transliterator: V S Rawat, 17/01/2004