Kushii achchhii hai ... qisamat ne hamako zulm uThaanaa sikhaa diyaa
- Movie: Subah Ka Tara
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Noor Lucknowi
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Jayshree
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ख़ुशी अच्छी है हमें और न मलाल अच्छा है
हमको जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्चा है
क़िसमत ने हमको ज़ुल्म उठाना सिखा दिया - २
दर्द-ए-जिगर को दिल में छुपाना सिखा दिया - २
क़िसमत ने हमको ज़ुल्म उठाना सिखा दिया
अब तो मुसीबतों से भी राहत सी हो गई - २
कुछ इतनी खाई ठोकरें आदत सी हो गई
दर-दर की हमको ठोकरें खाना सिखा दिया -२
क़िसमत ने हमको ज़ुल्म उठाना सिखा दिया
दिल में जो टीस उट्ठे तो आहें न भर सकें - २
दुनिया के तीर खाते रहें, उफ़ न कर सकें - २
अपने लहू से प्यास बुझाना सिखा दिया - २
क़िसमत ने हमको ज़ुल्म उठाना सिखा दिया -२
Comments/Credits:
% Transliterator: U.V. Ravindra % Date: 31 Jan 2004 % Series: GEETanjali, date: 2004-01-31 % Comments: generated using giitaayan