Kushbuu jaise log mile afasaane me.n
- Movie: Visaal (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ख़ुश्बू जैसे लोग मिले अफ़साने में
एक पुराना ख़त खोला अन्जाने में
शाम के साये बालिश्तों से नापे हैं
चाँद ने कितनी देर लगा दी आने में
दिल पर दस्तक देने ये कौन आया है
किसस्की आहट सुनता हूँ वीराने में
जाने किसका ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मज़े लेता है जो दोहराने में
