Browse songs by

Kushbuu jaise log mile afasaane me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ख़ुश्बू जैसे लोग मिले अफ़साने में
एक पुराना ख़त खोला अन्जाने में

शाम के साये बालिश्तों से नापे हैं
चाँद ने कितनी देर लगा दी आने में

दिल पर दस्तक देने ये कौन आया है
किसस्की आहट सुनता हूँ वीराने में

जाने किसका ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मज़े लेता है जो दोहराने में

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image