Browse songs by

Kush raho Kush raho ahal\-e\-vatan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वन्दे मातरम वन्दे मातरम
ख़ुश रहो ख़ुश रहो अहल-ए-वतन
हम अपना फ़र्ज़ निभाके चले

कभी बुझने न देना उस आग को
आग सीनों में हम जो लगाके चले

क्या हुआ नींद आई जो हम सो गए
हम तो सारे वतन को जगा के चले

याद आए हमारी तो रोना नहीं
तुमको आज़ादी का रंग लगाके चले

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image