Kush raho har Kushii hai tumhaare liye
- Movie: Suhaagraat
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Jeetendra, Sulochana, Dhumal, Rajshri
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ख़ुश रहो हर ख़ुशी है तुम्हारे लिये -२
छोड़ दो आँसुओं को हमारे लिये -२
ख़ुश रहो हर ख़ुशी है तुम्हारे लिये
क्यों उदासी की तस्वीर बन कर खड़े
ग़म उठाने को दुनिया में हम तो पड़े
मुस्कराने के दिन हैं न आहें भरो -२
मेरे होते न ख़ुद को परेशाँ करो
ख़ुश रहो हर ख़ुशी है तुम्हारे लिये -२
बिजली चमके तुम्हें डर की क्या बात है
रोशनी की यही तो शुरूवात है
टूटनी है जो बिजली मेरा सर तो है -२
जो अंधेरे हैं बेघर मेरा घर तो है
ख़ुश रहो हर ख़ुशी है तुम्हारे लिये -२
तुम बहारों से शिकवा न करना कभी
दे दो काँटे हमें फूल ले लो सभी
फूल कोई कुचल जाये जब भूल में -२
सोच लेना के हम मिल चुके धूल में
ख़ुश रहो हर ख़ुशी है तुम्हारे लिये
छोड़ दो आँसुओं को हमारे लिये -२
ख़ुश रहो हर ख़ुशी है तुम्हारे लिये -२