Kudaa musavvar khud banaa ... hillorii ... jannat kii ye waadii hai
- Movie: Raahi Badal Gaye
- Singer(s): Chorus, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Padmini Kolhapure, Rishi Kapoor, Shabana Azmi
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कि: हो ख़ुदा मुसव्वर खुद बना और बनाई वो तस्वीर
क़ुदरत के वो रंग भरे कहें जिसे क़श्मीर
को: हिल्लोरी हिल्लोरी हिल्लोरी हिल्लोरी -२
कि: हिल्लोरी हिल्लोरी हिल्लोरी
हो हो
हिल्लोरी
को: हिल्लोरी हिल्लोरी हिल्लोरी हिल्लोरी
कि: जन्नत की ये वादी है हुस्न की शहज़ादी है -३
लोग यहाँ आते हैं तो फूलों सा मुसकाते हैं
जन्नत की ये वादी है हुस्न की शहज़ादी है
ल ल ल ल ल ल ल ल
हुस्न की शहज़ादी है
को: जश्न-ए-शाही जश्न-ए-शाही नज़ारा नज़ारा -२
को: जश्न-ए-शाही जश्न-ए-शाही नज़ारा
कि: माना है तू छुई मुई की कली
आयेगी फिर होगी तेरी माँग भरी
ओ माना है तू छुई मुई की कली
अरे आयेगी फिर होगी तेरी माँग भरी
ओ संग तेरे होगा तेरे सपनों का राजा
संग तेरे होगा तेरे सपनों का राजा
प्यार भरे गीत सदा जहरने यहाँ गाते हैं
जन्नत की ये वादी है हुस्न की शहज़ादी है
ल ल ल ल ल ल ल ल
हुस्न की शहज़ादी है
आँखें मिलीं प्यार के वादे हुये
टूटें न जो जवाँ इरादे हुये
हो आँखें मिलीं प्यार के वादे हुये
अरे टूटें न जो जवाँ इरादे हुये
हो प्यार का तो प्यार ही मज़हब है मेरी जाँ
प्यार का तो प्यार ही मज़हब है मेरी जाँ
अजनबी यहाँ से मीठी यादें ले कर जाते हैं
जन्नत की ये वादी है हुस्न की शहज़ादी है -२
लोग यहाँ आते हैं तो फूलों सा मुसकाते हैं
जन्नत की ये वादी है हुस्न की शहज़ादी है
ल ल ल ल ल ल ल ल
हुस्न की शहज़ादी है
