Browse songs by

Kudaa khud pyaar karataa hai muhabbat ek ibaadat hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ख़ुदा खुद प्यार करता है मुहब्बत एक इबादत है -३
ये ऐसा ख़ाब है
ये ऐसा ख़ाब है जिस ख़ाब की ताबीर जन्नत है
ख़ुदा खुद प्यार करता है मुहब्बत एक इबादत है
ये ऐसा ख़ाब है जिस ख़ाब की ताबीर जन्नत है
ख़ुदा खुद प्यार करता है मुहब्बत एक इबादत है

फ़रिश्ते प्यार कर सकते तो फिर इन्सान क्यूँ आते -२
न ये दुनिया बनी होती न तारे रोशनी पाते
ज़माने की हर एक शै को मुहब्बत की ज़रूरत है

ख़ुदा खुद प्यार करता है मुहब्बत एक इबादत है
ये ऐसा ख़ाब है
ये ऐसा ख़ाब है जिस ख़ाब की ताबीर जन्नत है
ख़ुदा खुद प्यार करता है मुहब्बत एक इबादत है

मुहब्बत फूल है ख़ुश्बू है दरिया की रवानी है -२
हर एक जज़्बा अदूरा है हर एक शै आनी जानी है
क़यामत तक रहेगी जो मुहब्बत वो हक़ीक़त है

ख़ुदा खुद प्यार करता है मुहब्बत एक इबादत है
ये ऐसा ख़ाब है
ये ऐसा ख़ाब है जिस ख़ाब की ताबीर जन्नत है
ख़ुदा खुद प्यार करता है मुहब्बत एक इबादत है

Comments/Credits:

			 % Credits: Pulkit Sharma
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image